भोपाल: एयर स्ट्राइक के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयान देकर विवादों में घिरे मंत्री विजय शाह की एक बार फिर मुश्किल बढ़ने वाली है. विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की है. अपनी इस याचिका में जया ठाकुर ने मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग की है. जया ठाकुर के तरफ से लगाई गई अपील में कहा गया है कि मंत्री विजय शाह ने जिस तरह का बयान दिया है. वह संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन है. अपील में मंत्री के खिलाफ क्वो-वारंटो रिट जारी करने की मांग की गई है, ताकि मंत्री को पद से हटाया जा सके.

विजय शाह मामले की जांच पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेत्री जया ठाकुर की तरफ से वकील वरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. वकील वरुण ठाकुर ने बताया कि "विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई 28 मई को हुई थी. इस सुनवाई के दौरान शाह मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने कोर्ट से विवादित बयान के वीडियो की जांच के लिए समय मांगा था. उन्होंने कहा कि एसआईटी का यह रवैया संदेह पैदा करता है.

वहीं इस मामले में सरकार ने अभी तक मंत्री विजय शाह से इस्तीफा नहीं लिया था. इसको लेकर मेरे पक्षकार जया ठाकुर की तरफ से कोर्ट के सामने इस मामले पर सवाल उठाया गया. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिका प्रस्तुत करने के लिए कहा था. इसके बाद नई याचिका प्रस्तुत की गई है.

यह है पूरा मामला

पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने 11 मई को महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया था. मामला गर्माने के बाद मंत्री विजय शाह को बीजेपी संगठन ने कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद मंत्री ने मांफी मांगी. उधर मंत्री के बयान को लेकर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान देते हुए विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मंत्री विजय शाह 14 कई को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी.

उधर 14 मई को मंत्री के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए. एसआईटी ने जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए जुलाई तक का समय मांगा था.

 

 

विजय शाह ने मांगी तीन बार मांफी, कुर्सी बची

विजय शाह इस मामले को लेकर 3 बार मांफी मांग चुके हैं. आखिरी मांफी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मांगी. इसमें उन्होंने कहा कि मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाने या आहत करने का नहीं था. भूल वश अपने द्वारा कहे शब्दों के लिए मैं पूरी तरह भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी से क्षमा प्रार्थी हूं.