चुनाव आयोग खत्म हो चुका है”, राहुल गांधी का सबसे बड़ा हमला
आयोग के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, रिटायर हो या पोस्ट पर - राहुल गांधी ने कहा
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनाव प्रणाली पूरी तरह खत्म हो चुकी है और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा।
राहुल गांधी ने यह बयान कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में दिया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में “भारी धांधली” हुई, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को बहुत ही मामूली बहुमत मिला।
धांधली के पुख्ता सबूत पेश करेगी कांग्रेस
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी पार्टी आने वाले दिनों में ऐसे सबूत सामने लाएगी, जो यह स्पष्ट करेंगे कि चुनाव किस तरह रिग किए गए। उन्होंने कहा, “हम जल्द दिखाएंगे कि चुनाव को कैसे और किस तरह से रिग किया गया। यह बहुमत असली नहीं है।”
15 सीटों पर गड़बड़ी का आरोप
राहुल ने दावा किया कि कम से कम 15 लोकसभा सीटों पर सीधे तौर पर धांधली हुई। “अगर ये सीटें ठीक से वोटिंग के बाद तय होतीं, तो मौजूदा प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी तक नहीं पहुंच पाते।” “चुनाव आयोग अब मर चुका है” अपने सबसे तीखे हमले में राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रही। वह खत्म हो चुका है। चुनावी प्रक्रिया भी पूरी तरह ध्वस्त है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने भाजपा के पक्ष में काम किया और वोटों की चोरी को नजरअंदाज किया।
‘एटम बम’ जैसे सबूतों का दावा
राहुल ने कहा कि कांग्रेस को इस धांधली का पहले से शक था और पार्टी ने छह महीने तक जांच की। “हमने बिना चुनाव आयोग की मदद के खुद जांच की। हमें जो सबूत मिले हैं, वे एटम बम की तरह हैं। जब ये सामने आएंगे, तो देश में चुनाव आयोग नजर नहीं आएगा।”
चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग में बैठे अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “जो भी अधिकारी इस धांधली में शामिल हैं—चाहे वे रिटायर्ड हों या सक्रिय—हम उन्हें बख्शेंगे नहीं। यह राष्ट्रविरोध है और हम इन्हें ढूंढ निकालेंगे।”