वेयर ऑफ द टाउन: सोशल मीडिया पर रणबीर (17) की तस्वीरों से मचाया धमाल – फैंस ने दी तुलना सुपरस्टार्स से
रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट यहां साझा करती हैं और फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेटे रणबीर थडानी के 18वें जन्मदिन पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में खुद रवीना और रणबीर नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है।
रवीना ने बेटे के लिए लिखा नोट
रवीना टंडन ने अपने बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है 'व्यस्क वाले दौर में आपका स्वागत है। आप 18 साल के हो गए। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। मेरी धूप, हमेशा रहने वाले मेरे प्यार। हमें इस पर गर्व है कि आप अब पुरुष बन गए हैं। दयालु रहें, मजबूत रहें और देखभाल करने वाले बनें। महादेव आपके साथ हैं। शुक्रिया मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए। आप बुद्धिमान आत्मा हो।'
यूजर्स ने किए कमेंट
इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। भावना पांडे और महीप कपूर ने कहा है। 'जन्मदिन की बधाई रणबीर।' एक यूजर ने लिखा है 'रणबीर सर आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। भगवान आपका भला करे। हमेशा चमकते रहो और अपने जन्मदिन का आनंद लो।' एक दूसरे यूजर ने उनकी तस्वीरों की तारीफ में लिखा है 'बिन शर्त वाला प्यार। गहरी भावना। ये सभी खूबसूरत तस्वीरें जोर से बोल रही हैं।'
रवीना ने 2004 में की थी शादी
ख्याल रहे कि रवीना टंडन ने फरवरी 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। उन्होंने साल 2005 में राशा थडानी का स्वागत किया और 2005 में रणबीर थडानी का स्वागत किया। रवीना ने दो बच्चियों को गोद लिया है। उनका नाम पूजा और छाया है। उन्होंने इन बच्चियों को 1995 में गोद लिया था जब वह सिंगल मदर थीं।
रवीना टंडन का काम
रवीना टंडन को आखिरी बार 2024 में टीवी सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में देखा गया था। इसका निर्देशन रुचि नारायण ने किया था। इसमें नम्रता शेठ, वरुण सूद और विक्रमजीत विर्क भी थे।